बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव आ गई है जिस से कारण ठंड में काफी वृद्धि हो गई है बुधवार से सुबह से काफी तेज हवा के साथ आसमान में बादल छा गई तथा धूप गुम हो गई।इसके अलावा तेज हवा बहने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ शीतलहर तथा बर्फीली हवा बहने से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हुआ तेज बर्फीली हवा एवं ठंड के कारण शाम होते ही चारों ओर सन्नाटा छा गया लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं।मौषम विभाग के मुताबिक सावधान, हाड़ कंपाने वाली ठंड की दस्तक,अगले दो दिन तक भीषण ठंड के चपेट में रहेगा पूरा बिहार 5℃ तक पहुँच सकता है तापमान, 20km की स्पीड से चलेगी पछिया हवा।