अपराध के खबरें

मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराए जाने का लगाया आरोप

मोरवा/संवाददाता


समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के बाजितपुर कर नैल पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में अनियमितता के विरुद्ध एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं के अनुसार एक करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन को मानक के अनुरूप नहीं बनाये जाने का आरोप लगाया जा रहा था। एसएफआई जिला मंत्री आनंद कुमार एवं दर्जनों ग्रामीणों के अनुसार मौके पर पहुंचकर मॉडल एस्टीमेट के अनुसार तीन इंच ईट का काम , एवं तीन इंच ढलाई का काम होना आवश्यक बताया गया। जबकि मॉडल एस्टीमेट के अनुसार अच्छी तरह से कार्य नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त हो जाने से जबरन काम रोक दिया गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय मुखिया एवं अभियंता के द्वारा भी निगरानी नहीं रखने के कारण मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने का आरोप लगाया जा रहा था।मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराए जाने वालों के विरुद्ध कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी भी की गई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से जांचोपरांत मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराने वाले दोषियों के के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जा रही थी।आक्रोशित कार्यकर्ताओं के अनुसार जब तक मॉडल एस्टीमेट के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया जाएगा तब तक काम रोके रखने का निर्णय लिया गया।मौके पर विजय कुमार, सुनील कुमार, राम उदगार राय, राजा राम राय, सुबोध राय, रामचंद्र शाह, रामबाबू राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live