मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलाई ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रवाड़ा पंचायत स्थित जितवारपुर गांव में कुछ लोगों ने मारपीट कर तीन महिलाओं को घायल कर दिया है। घायलों की पहचान दीपक कुमार साह की पत्नी पूनम देवी,तथा पूनम देवी की गोतनी अंजली देवी एवं सौदागर शाह की पत्नी जगतारिणी देवी के रूप में की गई है।घटना के विरुद्ध पूनम देवी द्वारा हलई ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन के अनुसार, पूनम देवी की जमीन पर कुआं, भुसकार एवं जलावन को जबरदस्ती हटाकर, कुएं को सीमेंट से ढंक कर, उस पर जबरदस्ती घर बनाने का प्रयास किया जा रहा था। इसका विरोध करने पर जबरदस्ती निर्माण कार्य शुरू करने वाले लोगों ने मारपीट कर घायल करने एवं छेड़खानी का प्रयास किया।विरोध करने एवं हल्ला करने की आवाज सुनकर साथ जगतारिणी देवी एवं गोतनी अंजली देवी बचाने के लिए पहुंची। उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। ग्रामीणों की सहायता से अनुमंडल अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया गया।घटना के विरोध में राजकुमार साह, शिव चंद्र शाह आदि लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आरोपित किया गया है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल एवं जमादार ब्रह्मदेव तुरी के अनुसार घटना के संबंध में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।