किसान बिल को लेकर के सभी चौक चौराहों पर किसानों ने जमकर की सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन
शिवहर:- नए कानून के विरोध में , किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान बिहार सरकार के मुख्य विपक्षी सहित कई अन्य दल के द्वारा अन्नदाता किसान को शोषित करने के विरोध में भारत बंद का मिलाजुला असर शिवहर में भी दिखा।
विधायक चेतन आनंद बैलगाड़ी पर सवार होकर बाजार को बंद कराते दिखे गए वहीं ब्लॉक रोड से होते हुए सिनेमा हॉल ,रजिस्ट्री चौक, गुदरी बाजार, राजस्थान चौक, पेट्रोल पंप, जीरोमाइल चौक पर चक्का जाम कर कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद का समर्थन किया है।
विधायक चेतन आनंद ने बताया कि भारत बंद के दौरान शांति बनाते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ हम लोग भारत बंद में भाग लिए हैं।किसान हमारे अन्नदाता है किसान के साथ किसी प्रकार का अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं शहर के चौक चौराहे सुगिया बाजार, शाहपुर चौक, बवाली चौक, पिपराही चौक, डुमरी कटसरी चौक, जहांगीर पुर चौक, दोस्तीया चौक, तरियानी चौक, सुमहुती बाजार, अशोगी चौक सहित सभी चौक चौराहों पर किसानों का प्रदर्शन हुआ किसान बिल के खिलाफ प्रतिरोध टायर जलाकर और सरकार के खिलाफ नारे लगा करके किया।
वहीं जिला में धरना प्रदर्शन में राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक खा , पूर्व जिला अध्यक्ष राजद दीपू वर्मा, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, ऋतुराज कुमार, संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी, राम एकबाल राय क्रांति, मोहम्मद जमालुद्दीन उर्फ बच्चू जी, बबलू खान, शहीद राजद के एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद असद, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता भारत बंद के समर्थन में चक्का जाम कर रहे हैं।
हालांकि शहर की सभी दुकानें खुली हुई है, छोटे-मोटे वाहनों का परिचालन भी हो रहा है, 11 बजे से पूर्व बस -ट्रक का परिचालन भी देखा गया है। इस बीच प्रशासन के गाड़ियों को भी रोका गया है।