समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के सोंगर पंचायत के पंकज कुमार के दरवाजे पर विश्व मृदा स्वास्थ दिवस आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित किसानों के बीच मृदा स्वास्थ के गुणवक्ता पर विस्तार से परिचर्चा कि गई। और इसके साथ ही पुआल नियंत्रण पर भी किसानों को सुझाव दिया गया,पुआल से होनों वाले नुकसान सम्बंधित जानकारी किसान को विस्तार से बताया गया । इस मृदा स्वास्थ दिवस में उपस्थित कृषि कर्मी एवं जनप्रतिनिधि रविन्द्र कुमार कृषि समन्वयक और रमेश कुमार राम, किसान सलाहकार जनप्रतिनिधि, लीला देवी वार्ड संख्या 10 प्रभारी वार्ड सदस्य, विपुल कुमार, रामू कुमार, सुरेश कु. सहनी, अनिल राम, शिवचन्द्र ठाकुर, बीजा सहनी, प्रमोद कु. सहनी, कृष्णदेव सहनी, जागेश्वर दास, रत्तन कुमार, आदि लोंग उपस्थित थें।