मोरवा/संवाददाता।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों किसानों के हित की बात बतलाई। वही गलत राजनेताओं के द्वारा किसान को बरगलाने की भी शिकायत की। ऐसी गलत राजनीति करने वाले लोगों से आम जनों एवं किसानों को सावधान रहने के लिए प्रधानमंत्री ने आग्रह किया।बीएलओ जगदीश प्रसाद सिन्हा के संयोजन में प्रदेश भाजपा नेता कैप्टन कमलेश सहनी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, रणधीर मिश्र, प्रभात कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, संजीव शर्मा, सच्चिदानंद सहनी सहित सैकड़ों किसान , कृषि समन्वयक एवं सलाहकार मौजूद थे।