प्रिंस कुमार
शिवहर----नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं के बीच आई कार्ड एवं सर्टिफिकेट का वितरण किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया है पूर्व में दिए गए दस फुटपाथ विक्रेताओं के आवेदन पर लाइसेंस के साथ-साथ आईकार्ड बना हुआ था जिसे वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अंतर्गत सभी फुटपाथ विक्रेताओं को लाइसेंस लेना अति आवश्यक है लाइसेंस धारियों को आई कार्ड पहन कर ही फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाकर सामानों की बिक्री कर सकते हैं ऐसा नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि नगर पंचायत के रजिस्ट्री चौक, पेट्रोल पंप ,गुदरी बाजार ,पुराना सदर अस्पताल, स्थानीय जीरोमाइल चौक, जिला गेट, गांधी चौक ,ब्रह्म स्थान चौक सहित कई जगहों पर फुटपाथ पर दुकान लगा कर बहुत से लोग जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें भी नगर पंचायत द्वारा लाइसेंस लेनी होगी लाइसेंस लिए फुटपाथ दुकानदारों को आई कार्ड निर्गत किया जाएगा।