राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार के विधुत लाईन का काम सहायक विधुत अभियंता पुसा फॉर्म धनंजय कुमार के कुशल नेतृत्व में व थानाध्यक्ष नेशनल हाईवे बंगरा के पुलीस बल के सहयोग से विधुत लाईन जोड़ कर मुझे विधुत उपलब्ध कराने का का स-समय किया गया। इस कार्य की सफलता में पार्टी के जिला अध्यक्ष रालोसपा समस्तीपुर श्री अनंत कुशवाहा का भी काफी योगदान रहा। मानव बल सुमित सौरभ उर्फ टुनू, ठीकेदार धीरज कुमार, इसके लिए मै विधुत विभाग के सभी पदाधिकारी का आभार प्रकट करता हूँ। सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को बहुत बहुत धन्यवाद। अब अनिश्चित कालीन आमरन अनसन करने की जरूरत नहीं है। रजनिश रंजन उर्फ लालटून, सनोज कुमार इत्यादि। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार।