अपराध के खबरें

प्रधानमंत्री आवास योजना का जियो टैग नही होने से बहुतों घर के लोग बंचित

मोरवा/संवाददाता।


समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह अधर में लटक कर रह गई है। विगत छः महीने में कई आवास सहायकों की अदला बदली होती रहे। विगत चार महीने से अमरेश कुमार यादव आवास सहायक के पद पर नियुक्त किए जा चुके हैं। इसके बावजूद भी आवास सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए लोगों का जियो टैग नहीं कराया जा रहा है। सारंगपुर पश्चिमी पंचायत केआवास सहायक अमरेश कुमार यादव से पूछे जाने पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का जियो टैग करने के लिए अभी तक उन्हें आईडी नहीं दिया गया है। विदित हो कि विगत तीन महीने पूर्व बीडीओ अजय कुमार दास से पूछे जाने पर , इस संबंध में क्या व्यवधान है, इसकी जांच कर शीघ्र आईडी देने की बात बताई गई थी। इसके बावजूद वीडीओ द्वारा कोई भी पहल नहीं किए जाने से इस केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना का सभी लोगों को लाभ नहीं मिलने से भारी हताशा एवं मायूसी छाई हुई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live