मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के वन वीरा पंचायत निवासी ओम प्रकाश राय के पुत्र निशांत कुमार हत्याकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विदित हो कि दो दिन पूर्व पटोरी प्रखंड के धमौन चौर में गला रेत कर हत्या के बाद युवक की लाश बरामद हुई थी। जिसकी पहचान हलाई ओपी क्षेत्र के वन वीरा पंचायत वार्ड दो निवासी ओमप्रकाश राय के पुत्र निशांत कुमार राय के रूप में की गई थी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया था। मृत युवक के पिता के बयान पर पटोरी थाने में लड़की पक्ष के रघुनाथ राय , अजय राय, सत्येंद्र राय एवं रिश्तेदार अखिलेश राय सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधानात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।