मिथिला हिन्दी न्यूज :-वर्ल्ड वाइड ट्रेंड से लेकर इस लगन का सबसे सुपर हिट गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ देने वाले अभिनेता और गायक राकेश मिश्रा एक और धमाके को तैयार हैं। राकेश मिश्रा अब एक और नया गाना ‘भतार छप साड़ी मंगा दीजिए’ लेकर आ रहे हैं, जो कल यानी 27 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे रिलीज किया जायेगा। यह गाना म्यूजिक वाइड के यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा।
म्यूजिक वाइड एलएलपी प्रस्तुत गाना ‘भतार छप साड़ी मंगा दीजिए’ के रिलीज की जानकारी राकेश मिश्रा ने खुद दी। उन्होंने बताया कि यह गाना ठेठ भोजपुरिया अंदाज में भोजपुरी ट्रेडमार्क स्टाइल में बनाया गया है, जो कल दर्शकों और श्रोताओं के सामने होगा। इसके निर्माता नीरज सिंह और गीतकार पवन पांडेय हैं। पवन पांडेय खुद भी भोजपुरी के कई चार्ट बस्टर गाने लिख चुक हैं। वहीं, संगीत शंकर सिंह का है। मैं सबों का आभार व्यक्त करता हूं कि हमने मिल कर एक बार फिर से बेहतरीन गाना बनाया है।
राकेश ने कहा कि मुझे मेरे ऑडियंस पर पूरा भरोसा है। वे मेरे इस गाने को भी भर – भर कर प्यार और आशीर्वाद देंगे। उम्मीद करते हैं कि कल इस गाने को भी मिलियन व्यूज मिलेंगे।