शिवहर-----जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में तीन दिवसीय मशरूम का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है।
कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त कृषि निदेशक उदय कुमार, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान सहायक निदेशक उद्यान संदीप कुमार राय, परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण शिवहर ,सहायक निदेशक रसायन ने तीन दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का शुभारंभ किया है।
उक्त पदाधिकारियों ने मशरूम के उत्पादन एवं संरक्षण सहित ग्राहकों के मनपसंद सब्जी, अचार में प्रयोग आने वाले मशरूम के महत्व के बारे में जानकारी दी है। तथा इसके उत्पादन करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस बाबत जिले के कई जगह से आए किसान मौजूद थे जिसमें बिशुनपुर किशनदेव के अजीत कुमार ,विवेक कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, वीरेश कुमार, नरवारा तरियानी के किसान संजीव कुमार सिंह , श्यामपुर भटहा के किसान चंचल कुमार सिंह, बिशनपुर किशनदेव के किसान कुणाल कुमार ,शिवहर के किसान शिवम कुमार आदि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर मशरूम के उत्पादन एवं मशरूम के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।