समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकपहार गांव में सिमान पर बुधवार की रात दो मोटरसाइकिल आमने सामने टकर हो गई, दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी पिंका सहनी के पुत्र मोनू कुमार सहनी के रूप में की गई है। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो चुके युवक को स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों की सहायता से इलाज के लिए ताजपुर ले जाया गया। वहीं दूसरा मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया है। फरार बाइक सवार भी एक मछली विक्रेता बताया गया है। ताजपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के अनुसार घायल के बयान एवं परिजनों की लिखित शिकायत के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।