शिवहर---- कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान समन्वयक डॉ संजय कुमार राय ने कहा है कि आज के दौर में किसान ज्यादा लागत लगाने एवमं कड़ी मेहनत के बाद भी अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए दर-दर भटकता है,बाजार में समय से फसलों जैसे धान्य फैसले,दलहन,तिलहन ,पशुपालन और विशेष कर सब्जियों व फलों की खेती में उचित लाभ नही मिल पाता है, साथ ही किसानों को बिचौलियों,आढ़तियों,माल ढलाई में बहुत अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। जिससे उसे प्रति एकड़ खेती से, पशुपालन,मुर्गीपालन,मछली पालन,सब्जी,फल,फूल-उत्पादन, मशरूम उत्पादन आदि विभिन्न स्रोतों से होने वाले मुनाफे बहुत ही कम मिल पाता है।
ऐसे में नए कृषि बिल कानून व एम. एस. पी.की मदद से उसे देश की विभिन्न मंडियों में अपने उत्पाद की सही कीमत मिलने से एवमं बिचौलियों से छुटकारा मिलने से निश्चित ही किसान की इनकम डबल करने में मदद मिलेगी।साथ ही किसान - रेल की मदद लेकर किसान उत्पादों को एम. एस. पी. व राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली कीमत पर बेच अधिक मुनाफा कमा सकते है।
जिससे उनका आगे का समय एवं भविष्य उज्वल होगा। साथ ही किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी होंगे।