अपराध के खबरें

पुराने पुल पर फंसकर बालू लदा ट्रक छतिग्रस्त,बाल बाल बचे लोग


मोरवा/संवाददाता। 


समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमजोर चकपहार पुल में फस जाने से एक बालू लदा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बावजूद ट्रक में सवार चालक उप चालक सहित सभी लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय विनोद सहनी का बालू लदा हुआ ट्रक चकपहार जा रहा था। बनकर तैयार नए पुल के पहुंच पथ नहीं बनने से पुराने पुल होकर ही अभी भी यातायात जारी है। इसी पुराने पुल से बालू लदे ट्रक के गुजरने के कारण कमजोर पुल के पुराने फर्श के अचानक टूट जाने के कारण ट्रक का चक्का बुरी तरह फस जाने से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।पुराने पुल के बुरी तरह खतरनाक बन जाने के कारण रोज दुर्घटनाएं घट रही हैं। नए पुल के चालू नहीं होने से समस्तीपुर जिला और वैशाली जिला को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण पुल के अत्यंत पुराना एवं जर्जर तथा खतरनाक हो जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड एवं जिला प्रशासन से बार-बार नए पुल को शीघ्र चालू करने की मांग किए जाने के बावजूद पहुंच पात्र नहीं बनाए जाने से पुराने पुल के कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live