अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में बिहार के कला संस्कृति मंत्री मंगल पांडेय ने मधुरेन्द्र की कला को सराहा
अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शार्क देश यूएसए, नेपाल, बांग्लादेश, तुर्की, इंडोनेशिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पेरू व जाम्बिया के समकालीन कलाकारों में भारत के मधुरेन्द्र का नाम शमिल
मिथिला हिन्दी न्यूज :-मोतिहारी, पूर्वी चंपारण: कोविड-19 महामारी को देखते हुए बिहार ललित कला शिक्षक संघ पटना के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी 2020 के लिए पूर्वी चंपारण जिले के विश्वविख्यात युवा रेत कलाकार मधुरेंद्र का नाम भी चयन किया गया हैं। इनके द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में रेत पर बनायी गयी सबसे लोकप्रिय सैंड आर्ट "वोट फॉर बेटर बिहार" कलाकृति को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया गया है। बुधवार को ऑनलाइन उद्घाटन करते बिहार सरकार के स्वास्थ्य, पथ निर्माण व कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव में जीत के लिए बधाई भी दी। वही दूरभाष पर इसकी जानकारी देते मधुरेन्द्र ने बताया कि संघ के संयोजक राजकुमार सिंह ने ईमेल पर आमंत्रण-भेज रेतकला को प्रर्दशनी में सम्मिलित किया हैं।
बता दे कि अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का आयोजन संघ के फेसबुक व यूट्यूब पर 1 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन प्रदर्शित किया गया है। देश एवं विदेशों के दर्जन भर समकालीन कलाकारों ने अपनी भावनाओं को कलाकृतियों के माध्यम से कला प्रेमियों, आमजनों एवं समाज के बीच समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं। जिसमें कोविड-19, आस्था, प्रेम,त्याग, बुद्धा, नारी शक्तिकरण, संघर्ष का भाव स्पष्ट दिखाया गया है।
गौरतलब हो कि बिहार ललित कला शिक्षक संघ द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शार्क देश यूएसए, नेपाल, बांग्लादेश, तुर्की, इंडोनेशिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पेरू, जाम्बिया व भारत के समकालीन व युवा कलाकारों की कला को चयनित कर प्रदर्शित किया गया है।
मौके पर बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बदल, बिहार प्रदेश के ललित कला शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नेचर, प्रदेश उपाध्यक्ष शिल्पा कुमारी सिंह, सचिव आदित्य कुमार सिंह, पंचम लाल, कुनाल मित्रा व कुमार कृष्णन ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को बधाई दी। इधर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को कला प्रदर्शनी में जगह मिलने पर ग्रामीणों समेत पूरे के बिहारवासियों में काफी हर्षोल्लास हैं।