मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के चक लाल साही में मारपीट का मामला गंभीर रूप धारण कर लिया है, इसी बीच सड़क जाम पर उतारू आक्रोशित दुकानदारों के साथ पटोरी डीएसपी की बात चीत के बाद आक्रोशित दुकानदार सड़क जाम नहीं करने पर माने। आपको बता दें कि रविवार की रात चक लाल शाही चौक पर उपद्रवियों द्वारा मारपीट एवं दर्जनों दुकानों में लाखों की लूटपाट की घटना के विरोध में चकलाल शाही चौक के सैकड़ों दुकानदारों द्वारा आज चकलाल शाही चौक पर एन एच 322 को जाम करने का निर्णय लिया गया था।चौक के सभी दुकानदार एवं स्थानीय ग्रामीण सड़क जाम करने के लिए चक लाल शाही चौक पर जुट गये थे। आक्रोशित दुकानदारों के द्वारा पुलिस द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद रविवार की रात मारपीट एवं लूटपाट करने वाले सभी उपद्रवियों को तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किए जाने पर आक्रोश प्रकट करने लगे।ओपी अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा चक लाल शाही चौक पर शांति व्यवस्था के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती के साथ ही आक्रोशित दुकानदारों को शांति बनाए रखने की अपील करते हुए सड़क जाम नहीं करने का आग्रह किया। दुकानदारों एवं स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल द्वारा इसकी सूचना पटोरी डीएसपी विजय कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही पटोरी डीएसपी विजय कुमार मौके पर पहुंच गए। सड़क जाम पर उतारू आक्रोशित दुकानदारों के साथ पटोरी डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों एवं आक्रोशित दुकानदारों के साथ दो घंटे तक शांतिपूर्ण बातचीत चली। डीएसपी द्वारा लगातार छापामारी जारी रखने एवं दो आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की बात बताते हुए , सभी आरोपियों के अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया। डीएसपी ने आश्वासन देते हुए पूर्ववत दुकान चलाने का आग्रह करते हुए हर हाल में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने का आश्वासन दिया। डीएसपी पटोरी द्वारा दुकानदारों की पूरी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के आश्वासन के बाद आक्रोशित दुकानदारों द्वारा सड़क जाम का निर्णय स्थगित करते हुए बाजार खोलने का निर्णय लिया गया। चक लाल साही बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में पूर्व वत शांति एवं सुरक्षा बहाल करने के आश्वासन के बाद दुकानदारों द्वारा तीन दिन बाद चकलाल साही बाजार को सभी दुकानदारों द्वारा धीरे-धीरे खोल दिया गया, दुकानदारों के साथ चली वार्ता के समय मौके पर पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार आर्य, अरुण कुमार ठाकुर निराला, शशि रंजन कुमार, रंजीत कुमार ,मिथिलेश कुमार, सुधीर कुमार, मृत्युंजय प्रताप मृगेंद्र, तपन कुमार , शंभू प्रसाद यादव, लालकृष्ण यादव, ब्रह्म देव तुरी, रामप्रवेश यादव, मिथिलेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।