शिवहर-- एक शादी समारोह में पहुंचे उमाशंकर प्रसाद गुप्ता की स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लगने से खलबली मच गई । मामला तारियानी थाने के सलेमपुर बाजार की है। कुछ लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
गौरतलब हो कि पूर्व जिला परिषद सदस्य सह सलेमपुर पंचायत के मुखिया अंजली देवी के बेटी के शादी कल दिनांक 6 दिसंबर को था इसी क्रम में रात के तकरीबन 11:00 बजे के करीब खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक धू-धू कर जलने लगी।
लोगों की सूचना पर स्कॉर्पियो मालिक उमाशंकर प्रसाद गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लोगों के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी पर पानी से बुझाया जा रहा था तथा आग पर काबू पाया गया जब तक गाड़ी पूरी तरीके से जलकर नष्ट हो गया।मौके पर तरियानी पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।