समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संस्कृत विद्यालय चकपहार के प्रधानाचार्य लगभग 42 वर्षीय प्रभास कुमार राय के सोमवार की सुबह अचानक आकस्मिक मृत्यु के कारण संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृत्यु का कारण हृदय आघात की आशंका बताई जा रही है। विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य की आकस्मिक मौत से विद्यालय कर्मियों सहित संपूर्ण क्षेत्र के लोगों में शोक छा गया है।मुखिया पति प्रवीण कुमार राय, दीपक कुमार शर्मा ,जितेंद्र कुमार, रोशन कुमार यादव, गोपाल कुमार, परेश राय, प्रभास कुमार, हरिओम गिरी, पूर्व मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय , सुरेंद्र राय, विपिन कुमार आदि लोगों ने पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा के पार्थिव पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना प्रकट की। संस्कृत विद्यालय चकपहार मेष की जानकारी मिलते हैं विद्यालय कर्मियों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पठन-पाठन ठप कर दिया गया।