अपराध के खबरें

किसान बिल के समर्थन में कैंडल जलाओ अभियान का शुभारंभ

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज - पटना में भारतीय मेहनतकश किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ बिनय बिहारी  के नेतृत्व में भारत सरकार के किसान हित में कृषि बिल एवं बिहार सरकार द्वारा अनेकों सुविधाएं प्रदान के लिए धन्यवाद यात्रा, जन जागरण, जनमत संग्रह, हस्ताक्षर अभियान,जागरूकता के साथ एवं शांति पूर्ण प्रदर्शन का राज्य व्यापी अभियान का शुभारंभ बापू महात्मा गाँधी की मूर्ति के समक्ष किया गया। देश के किसान हित आत्म शुद्धि हेतु शंखनाद फूंक, मंत्र उच्चारण से कैंडल जलाओ अभियान से शुभारंभ किया गया, जो भिन्न भिन्न चरणों में बिहार के गाँव पंचायत चौपाल लगाकर की जाएगी, समयानुसार दिल्ली में भी कार्यक्रम आयोजित किया जायगा एवं दलालों, मक्कारो,बिचौलियों, टुकडे-टुकडे गैंग, देश विरोधी तत्वो के खिलाफ़ विरोध प्रकट की जाएगी ।


डॉ बिनय बिहारी भैया ने अपने सम्बोधन में कहा कि " दिल्ली का किसान आंदोलन बना भारत विरोधी ताकतों का हथियार।। आज जो लोग लंगर में- लस्सी, बादाम, दूध बंटवा रहे हैं- लॉकडाउन में इन्हीं लोगों ने मजदूर किसानों को दिल्ली से पैदल भगा दिया था।"। 
कैंडल जलाओ अभियान में सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया। संगठन मंत्री प्रेम कुमार एवं मीनू कुमारी, भारत एवं बिहार सरकार द्वारा किसान हित में लाए गए नए किसान बिल के पक्ष में हस्ताक्षर एवं जागरूकता अभियान को मजबूती से जनता के बीच अगले सप्ताह से आरंभ करेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश कुमार सिंह, संजय यादव, उदय सिंह, सत्यविजय सिंह,अमरेन्दर सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,अर्जून सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, राम बिहारी सिंह, कल्याणी बर्नवाल,कोमल बर्नवाल,रूणम कुमारी, अजय कुमार सिंह, अनिल सिंह, मुन्नाl सिंह, मनोज सिंह, रमेश गांधी, संजय सिंह, पंकज सिंह, लक्ष्मण राम,आनंद सिंह,दीपक सिंह, मनोज श्रीवासत्व, पशुपति सिंह, विजय सिंह, नितेश सिंह कछुवाहा, क्रिशनंदन सिंह, जवाहर झा, कामेशवर ताती ,वीरेन्द्र पाल सिंह, शत्रुधन सिन्हा,संजय यादव, कुणाल सिंह, रवि जी, राजेन्द्र राज , बी• अन• सिंह , नरसिंह जी ने मुख्य रूप में सहभागिता लिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live