प्रिन्स कुमार
शिवहर-----शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में कल देर शाम गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया है जिस को रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतन दास के दरवाजे पर बरात का कार्यक्रम था इसी बीच किसी ने फायरिंग की जिससे वहां खड़े 47 वर्षीय रामकृपाल सुनार को पैर के कनगुरिया अंगुली में गोली लगी है । तुरंत परिजनों ने सरोजा सीताराम अस्पताल ले जाया गया और बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
इस बाबत थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया है कि किसी ने सूचना दी है लेकिन लिखित शिकायत किसी ने नहीं किया है। मामले की तहकीकात की जा रही है।