शिवहर- मंडल कारा शिवहर में कैदियों का हुआ टीवी रोग की जांच, यक्ष्मा केंद्र शिवहर के द्वारा शिवहर मंडल कारा में 459 कैदियों का किया गया स्क्रीनिंग।
जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार झा ने बताया है कि 10 कैदी का बलगम जांच के लिए भेजा गया है।
जांच के दौरान सहायक जेलर आलोक कुमार सिंह सहित टीवी विभाग के पवन कुमार ठाकुर, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक सुधांशु शेखर रोशन, सुपरवाइजर सौरव रंजन, समेत अन्य मौजूद थे।