मधुबनी जिला के जयनगर में किसान संघर्ष समन्वय समिति जयनगर के द्वारा 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय जयनगर के समक्ष धरना दिया गया । माकपा के अंचल मंत्री उपेंद्र यादव के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को पूंजीपति के हाथों बेचने के लिए उतर चुके हैं तो दूसरी ओर किसानों के द्वारा दिल्ली के सड़क पर करा कर के ठंड में दर्जनों किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो चुके हैं लेकिन गूंगा बहरी सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने में लगे हुए हैं। यह आंदोलन किसानों की मांगे जब तक पूरा नहीं किया जाता है तब तक जारी रहेगा। सभा को भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव भूषण सिंह भाकपा के अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान माकपा के अंचल मंत्री उपेंद्र यादव,माले के मुस्तफा, आदिल, ललित मुखिया,रामलखन कामत,प्रेम कामत,उड़िया देवी, सनीचरी देवी, सुकमरिया देवी,मनोज कुमार, माकपा के रामजी यादव, कुमार राणा प्रताप, चन्देश्वर प्रसाद, रत्नेश्वर प्रसाद, शिव कुमार यादव, गनेशी यादव, भाकपा के तेतर यादव, श्रवण साह, रघुनाथ पासवान, रामाशीष राम , हशलेन, रुद्र नारायण यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किए। मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
जिसमे निम्नलिखित माँगे है।
1 किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लें । 2. फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी करें । 3. दारिवल ख़ारिज में भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ , और कैप लगाकर आवेदनों का निष्पादन अविलम्ब करें।4 . फसल बीमा को शख्ती से लागु करें । 5 . जंगली पशुओं से फसलों की सुरक्षा की गारंटी करें और फसल ति मुआवजा दें । 6. खाद - बीज एवं कीटनाशक दवाओं के क्रय पर कैशमेमो देने की गारंटी तथा इसके कालाबाजारी पर रोक लगाने की गारंटी करें । 7. बंद पड़े मिलों को चालू करें । 8. स्वामीनाथ आयोगकी रिपोर्ट लागू करें । 9. प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस ले। 10. सरकारी मंडियों को चालू करें और उचित मूल्य पर धान - सब्जी व अन्य फसलों की खरीद की गारंटी करें । 11. रेलवे के वाशिंग पीठ एवं नगर पंचायत के गंदे व जहरीली पानी निकासी का समुचित व्यवस्था करें तथा किसानों को वर्षों से गंदेस जहरीली पाजी में हुए फसल क्षति का उचित मुगाबजा दें । 12. गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था करे तथा भूमिहीनों को पांच डिसमिल भूमि मुहैया करें । 13. बढ़ रहे भू - माफिया के आतंक पर रोक लगावें । 14. राशनकार्ड से बंचित परिवारों को राशनकार्ड बनाने की व्यवस्था करें । 15 पैक्सों के द्वारा किसानों की धान खरीददारी की गारंटी करें और समय सीमा के अंदर शशियों का भुगतान किया जाय।