अपराध के खबरें

16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन पंजीकृत 2355 लोगों को दिया जाएगा ---डीएम, एसपी

कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण कार्य 16 जनवरी से शिवहर जिले में शुरू होगा


प्रिंस कुमार 

शिवहर-----शिवहर जिले में कोरोना वैक्सीन आ चुका है। पहले फेज के तहत 16 जनवरी से मेडिकल टीम को शिवहर जिले के तीन अस्पतालों सदर अस्पताल, पुरनहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण दिया जाएगा।

इस बाबत जिला पदाधिकारी सज्जन आर ,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय भारती ने समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का विस्तृत रूप से जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि सर्वप्रथम आशा ,एएनएम लाभार्थी का थर्मल स्क्रीनिंग करेगी। दूसरा वैक्सीनेटर ऑफिसर डाटा ऑपरेटर होगा जो वहां लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन का मिलान करेंगे, तीसरा वैक्सीनेटर इंजेक्शन देंगे इसके बाद वेटिंग एरिया में आधे घंटे लाभार्थी इंतजार करेंगे उसके बाद उन्हें घर के लिए छोड़ा जाएगा।

प्रेस वार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता शंभू शरण, अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी लाल देव मंडल,सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह आदि शामिल थे।

डीएम एसपी ने बताया है कि हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ सेक्रेटरी के आदेशानुसार शिवहर जिले में पंजीकृत 2355 लोगों को पहले जो मेडिकल टीम है तथा कर्मी व पंजीकृत है उनको टीकाकरण दिया जाएगा। पहले टीकाकरण के 28 दिन के बाद तथा कोरोना वैक्सीन का प्रभाव लगभग 45 दिनों तक रहेगा इसके बाद ही वे सुरक्षित कोरोना काल से निकलेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया है कि बिल्कुल चुनाव की तरह ही लोकेशन चिन्हित किए गए है। पोलिंग बूथ की जैसा माहौल होगा वैक्सीनेशन ऑफिसर बहाल होंगे कोविंड- सी के तहत पहले फेज के तरह मेडिकल अफसरों को मेडिकल टीम को टीकाकरण किया जाना है।

टीकाकरण के समय कमरे को सैनिटाइजर किया जाएगा ,कार्य कर रहे कर्मियों को भी सैनिटाइजर, मुंह पर मास्क लगाना होगा तथा कोविंड-19 के हर नियम को पालन करना होगा। इस बाबत कंट्रोल रूम गठित होगा तथा पहले जिला स्तरीय फिर प्रखंड स्तरीय एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा।

जबकि सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोविंड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है ।टीकाकरण स्थानों पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर वैक्सीनेटर को भी प्रशिक्षित किया गया है जिसे लाभार्थी सत्यापन, टीकाकरण ,कोल्ड चेन और लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, बायोमेडिकल, वेस्ट मैनेजमेंट, एईएफआई प्रबंधन और को-विन सॉफ्टवेयर पर जानकारी अपलोड करना शामिल है ।

तथा यह टीकाकरण पूर्णता: सुरक्षित है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार , डीपीएम पंकज कुमार, यूनिसेफ संजीत रंजन, अरविंद कुमार पार्थ, आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live