चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ सिविल सर्जन ने की समीक्षात्मक बैठक
टीकाकरण को लेकर मॉक ड्रिल चयनित स्थलों पर 8 जनवरी को किया जाएगा
शिवहर-----सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की जा रही है।
जबकि डीपीएम पंकज कुमार ने बताया है कि कोविड-19 के टीकाकरण के पूर्व तैयारियों के संबंधित बैठक की जा रही है इस बाबत जिले के चयनित स्थलों पर टीकाकरण का मॉक ड्रिल 8 जनवरी को किया जाएगा।
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ सिविल सर्जन डॉ राजदेव प्रसाद सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य समिति के तत्वधान में संचालित जिले के सभी कार्यक्रमों को पूर्ण करने का दिया निर्देश।
बैठक में डुमरी कात्सारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार, डॉक्टर युगल किशोर प्रसाद, सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारियों डीपीएम पंकज कुमार ,यूनिसेफ के संजीत रंजन ,बीसीएम शशी कुमार सिंह सहित अरविंद कुमार पार्थ आदि मौजूद थे।