पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के जयनगर में दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। इस कलश शोभायात्रा में 251 कलश निकाले गए, जिनको महिलाएं, पुरुष, एवं कुंवारी कन्याओं ने अपने सर पर रख कर शहर के शान गली से कमला नदी तक गए, जहाँ नदी का पवित्र जल कलशों में भर कर वापस पूजास्थल पर आए। कलश शोभायात्रा पूरे धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकली गयी। रास्ते भर भक्तगण भक्तिभाव में लीन झूमते-गाते गए और वापस पूजा स्थल तक आएं।
इस अष्टयाम का आयोजन में विजय मोहन, प्रमोद राउत, विपुल राउत,सुमन कुमार, अभिषेक राउत एवं अन्य दर्जनों मोहल्लेवासी का सहयोग से किया जा रहा है।