तुफैल अहमद (वरीय संवाददाता) दलसिंहसराय (समस्तीपुर)
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर उजियारपुर विधायक सह राजद प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने तीनों कृषि बिलों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की है। गुरुवार को दलसिंहसराय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में बाबा भीमराव अम्बेडकर सब्जी मंडी में किसानों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने आरोप लगाया है कि किसान गरीबी के दुष्चक्र में फंसा है। बेरोजगारी से नौजवान हताश हैं। छात्र, शिक्षक, अभ्यर्थी, सब एकजुुुट हो जाएं। उन्होंने आह्वान किया कि किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध मानव श्रृंखला को सफल बनाएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 30 जनवरी शहीद दिवस पर दोपहर 12.30 बजे से 01 बजे तक मानव श्रृंखला के द्वारा किसानों के पक्ष में अपनी एकजुटता का अहसास कराएं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर उजियारपुर विधायक सह राजद प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने तीनों कृषि बिलों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की है। गुरुवार को दलसिंहसराय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में बाबा भीमराव अम्बेडकर सब्जी मंडी में किसानों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने आरोप लगाया है कि किसान गरीबी के दुष्चक्र में फंसा है। बेरोजगारी से नौजवान हताश हैं। छात्र, शिक्षक, अभ्यर्थी, सब एकजुुुट हो जाएं। उन्होंने आह्वान किया कि किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध मानव श्रृंखला को सफल बनाएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 30 जनवरी शहीद दिवस पर दोपहर 12.30 बजे से 01 बजे तक मानव श्रृंखला के द्वारा किसानों के पक्ष में अपनी एकजुटता का अहसास कराएं।
इस आयोजित सभा में उपस्थित सब्जी मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी महतो, प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक, प्रखंड प्रधान महासचिव महेंद्र राय, प्रदेश महासचिव प्रमोद राय, प्रो० राम भरत ठाकुर, डॉ० एस.पी. सिंह, राम विनोद सिंह, प्रमोद कुशवाहा, हेमंत सहनी, अशोक सिंह, अशोक कुमार, भरत राम, संभू राय, सोनू सिंह, रमेश सिंह, मुकेश, जय नारायण राय सहित सैकड़ों किसान भाई उपस्थित थे।