समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना के अंतर्गत मोरवा दक्षिणी पंचायत के रजखारामपुर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडातोलन मंजय कुमार पंडित एवं अन्य लोगों के द्वारा किया गया, लोगों ने देश के लिए शहीद हुए सभी महान वीर पुरुषों को याद किया, झंडोतोलन के उपरांत अनेको बक्ताओ ने कहा हर साल 26 जनवरी के दिन हमलोग गणतंत्र दिवस के रूप में इस लिए मनाते है कि 26 जनवरी 1950 के ही दिन हमारे देश मे संविधान लागू हुआ था, उसी दिन से हमलोग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है। इस मौके पर डॉ हरदेव सिंह समाजसेवी,देवेंद्र सिंह,शंकर सिंह, मंजय कुमार,उमाशंकर लालटु ठाकुर,भोला दास,संजय कुमार सिंह,वार्ड मेम्बर बीरन कुमार,सुखविंदर, सुमन आदि लोगों ने इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडातोलन समारोह में सामिल हुए !