अपराध के खबरें

कमतौल ब्राह्मण टोला के भोला बाबा के प्रांगण में अखंड ज्योति रामायण पाठ का आयोजन किया !


मोरवा/संवाददाता


समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड ताजपुर थाना अंतर्गत चकपाहर पंचायत के कमतौल गाँव के वार्ड नंबर एक ब्राह्मण टोला भोला बाबा मंदिर के प्रांगण में नव वर्ष साल के सुभ अवसर पर दो दिवशयी अखंड ज्योति रामायण पाठ का आयोजन किया गया,अखण्ड रामायण पाठ से क्षेत्र के वातावरण सुखमय होता है,समृद्ध होगा, स्थानीय लोगों वार्ड नंबर एक रामप्रवेश झा का कहना है कि यहाँ दस वर्षों से लगातार अखण्ड रामायण का आयोजन किया जाता है,व्यास पप्पू झा का कार्यक्रम में गाया है कि जहाँ भक्त नही होंगे बहा भगबान काहा होंगे,दो दिवशयी अखंड ज्योति रामायण पाठ का स्थानीय नवल झा एवं ग्रामीणों ने सौजन्य से प्रत्येक वर्ष किया जाता है, आयोजन में दीपक शर्मा, वार्ड नंबर एक राम प्रवेश झा, पंच गजेंद्र झा, कलाकार अजय झा, राम मोहन झा, संजीत झा,वालाराम झा,सुबोध झा विपिन झा, उमेश झा,उमेश झा बलिराम झा,कन्हैया झा, काबिल बाबा,दीपक झा, कन्हैया झा, संजीत झा,आदि उपस्थित थे !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live