अपराध के खबरें

कटिहार जिले के बारसोई में पीड़ित परिवारों को बांटी गई राहत सामग्री

जगन्नाथ दास के साथ विजय भारती की खास रिपोर्ट 

बारसोई (कटिहार):-अनुमंडल अंतर्गत बलतर पंचायत अंतर्गत मुनहरी ग्राम मे 15 दिन पूर्व नो परिवार के घर जलकर राख हो गए थे अखबार के माध्यम से जानकारी मिलते ही कई सामाजिक संगठन राहत सामग्री पहुंचाई है बारसोई पत्रकार संघ ने भी मदद की है वही अग्नि कांड में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए श्री गोपाल शारदा कलकत्या के सौजन्य से पुकार लोक अधिकार मोर्चा के संयोजक हजी जफीर अहमद के नेतृत्व में अग्नि पीड़ितों के बीच कंबल चावल लूंगी साड़ी आदि राहत सामग्री का वितरण किया गया और हर संभव मदद का भरोसा दीया है श्री अहमद ने आज के प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे आज अखबार के माध्यम से जानकारी मिलते ही मनोहरी गांव में पहुंचे जिसमें अग्निकांडो में 9 परिवार के घर पूरी तरह से जल चुके थे खाने पीने का बर्तन तक नहीं है जिला प्रशासन मांग करते हुए कहा है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास दिया जाए जो खुले आसमान में रह रहे हैं उनको लाभ मिल सके वही मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व उप प्रमुख श्री अजीत जैन , सी, ए अंकुश जै काशिफ इकबाल जूही महबूबा सोनू यादव बलथर मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र ठाकुर ने भी कहा है कि हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live