मिथिला हिन्दी न्यूज :-जमुई के झाझा अंतर्गत नागी स्थित पक्षी आश्रयणी स्थल में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह जी ने किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिले भर के अधिकारी मौजूद थे।मौके पर उन्होंने बताया कि नागी पक्षी आश्रयणी स्थल शुक्रवार को बिहार का पहला 'राजकीय पक्षी महोत्सव' का गवाह बनने जा रहा है। महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के अन्य कई मंत्री शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जमुई सहित पूरे अंगक्षेत्र को देश के पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से उभारने का काम करेगा।जमुई में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। मेरी शुरू से दृष्टि रही है कि क्षेत्र पर प्रकृति की जो अनुपम कृपा है उसका दोहन न करके सिर्फ सुंदर तरीके-से इस्तेमाल हो तो पूरे बिहार ही नहीं, देश का सर्वोत्तम प्रकृति पर्यटन का स्थल बन सकता है। इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है।सोनो-चकाई, जमुई सहित समस्त अंगक्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहा हूं। ऐसे सभी स्थलों को सम्पूर्ण संवर्द्धन और इसे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने का मेरा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। नागी पक्षी आश्रयणी स्थल को भी इसी रूप में संवर्द्धित और विकसित रखते हुए पर्यटन के प्रति उत्सुक पर्यटकों के लिए नेशनल लेवल पर आकर्षण का केंद्र बनाने का मेरा प्रयास जारी रहेगा।