पप्पू कुमार पूर्वे
मौसम विभाग की चेतावनी कोहरा और कोल्ड वेव का करना पड़ेगा सामना
बिहार के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी दो फरवरी तक ओरेंज अलर्ट जारी किया है.
साथ ही लोगों से सचेत रहने की भी अपील की है. ठंड का कहर इस कदर है कि लोग कोहरा और शीतलहर दोनों का सामना एक साथ कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने भी चार फरवरी से मौसम में सुधार के आसार जताए हैं. विभाग की मानें तो बिहार में अगले दो दिनों में हवाओं की रफ्तार में आंशिक कमी आएगी.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा के मुताबिक औरेंज अलर्ट येलो अलर्ट से बाद और रेड अलर्ट से पहले की बीच की स्थिति है.
ओरेंज अलर्ट का सीधा मतलब है ठंड खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है और ठंड से बचाव की तैयारी बेहद जरूरी है. बिहार के पश्चिमी भाग में पूर्वी भाग की अपेक्षा ठंड ज्यादा रहेगी. 4 फरवरी के बाद पुरबा हवा में कमी आएगी।