गणतंत्र दिवस समारोह में शाहिद अमन के परिवार को सम्मानित किया गया
0
يناير 27, 2021
शाहपुर पटोरी। अनुमंडल के जी.एम.आर.डी.कॉलेज मोहनपुर,मोहनपुर ओपी, प्रखंड कार्यालय, मोहिउद्दीन नगर प्रखंड कार्यालय, मोहिउद्दीननगर थाना, पटोरी थाना ,विभिन्न जगहों पर धूमधाम से 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जननायक कर्पूरी स्टेडियम पटोरी के मैदान में एसडीओ मोहम्मद जफर आलम ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर पटोरी एएसपी विजय कुमार,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,अनुमंडलीय अस्पताल से अमिताभ रंजन,बीडीओ नवकंज कुमार, सीओ चंदन कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे। मोहम्मद जफर आलम एवं एएसपी विजय कुमार ने हाल ही में गलवान घाटी में शहीद हुए मोहिउद्दीन नगर निवासी अमन कुमार सिंह के पत्नी, माता एवं पिता को सम्मानित किया गया।