शिवहर:-- पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के अदौरी गांव का 1 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद किया गया है। सहायक विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार धीरज, ने बताया कि अदौरी गांव में जो विद्युत ट्रांसफार्मर बंद किया गया है उसमें 90 बिजली उपभोक्ता है, परंतु विद्युत बिल के भुगतान 15-20 उपभोक्ता ही करते हैं उन सभी विद्युत बकायदा लोगों को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी विद्युत बिल नहीं जमा करने के कारण यह सख्त कदम उठाना पड़ा है।
विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता कुमार धीरज ने बताया है कि लगातार यह प्रक्रिया चलती रहेगी जब तक पूरा बिल की राशि वसूल नहीं होता है तब तक इसके लिए टीम गठित किया गया है जो विद्युत बकायादारों के पास जाकर बकाया विद्युत की राशि जमा करवाते हैं या उसके लाइन काटने का कार्य करते हैं।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व 133 बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली काट दी गई थी।