मिथिला हिन्दी न्यूज :- पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में गेहूं के पटवन कर रहे किसान की काट कर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पताही पुलिस जांच में जुटी है। घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई जा रही है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अस्ति परीझण हेतु मोतिहारी भेज दिया है। इस घटना के बाद जिहुली गांव में सनसनी फैल गई है। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान जिहुली गांव निवासी कृष्ण मुरारी सिंह के रूप में की गयी है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक रिटायर डाक कर्मी बताए जा रहे हैं ।पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।