कटिहार(प्राणपुर)- नेहरू युवा केन्द्र कटिहार के तत्वाधान में युवा विकास संगठन प्राणपुर के द्वारा स्वछता एवं श्रम दान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रखंड के कौशल विकास केंद्र में युवा क्लब के वालंटियर्स के द्वारा साफ सफाई एवं श्रम दान किया गया।युथ क्लब के अध्यक्ष श्री आतिश कुमार दीपंकर ने युवाओं के बीच स्वछता के बारे में बताया एवं स्वच्छता को गाँव गाँव तक पहुचाने के लिए युवाओं को प्रेरित एवं शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम में मिथलेश कुमार,आकाश रोशन,आदित्या, सोनू,संध्या,पूजा,गौरव,अजय आदि विभिन्न युवाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।