दरभंगा। कृषि कानून के विरोध और राज्य में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर महागठबंधन के घटक दलों की ओर से जगह-जगह मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया था। कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी और इसी कार्यक्रम पर भाजपा की ओर से टिप्पनी की गई है। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने महागठबंधन के आयोजन को फ्लॉप शो करार दिया है। सांसद ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास की बात करते है और राजद सहित सभी विपक्ष इसमें बाधा डालने के काम करते है। सांसद ने कहा कि मिथिला सहित बिहार के सर्वांगीण विकास में अवरोध डालने के लिए मानव श्रृंखला का ढ़ोंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास के कारण ही आज उपद्रवी मानसिकता के साथ बंद करने वाले लोग मानव श्रृंखला का नया नाम देकर जनता को ठगने का काम कर रहें हैं। सांसद ने कहा कि मिथिला सहित पूरा बिहार एनडीए के पक्ष में है और विगत विधनसभा और लोकसभा का चुनाव इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जंगलराज मानसिकता वाले लोगों के मानव श्रृंखला के ढोंग को जनता ने नकार दिया है, जनता विकास चाहती है, विनाश नहीं।