मिथिला हिन्दी न्यूज़ (बछवाड़ा/बेगूसराय) - जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रुदौली पंचायत के वार्ड संख्या 10 व 11 महादलितों की लगभग एक हज़ार की आबादी के बीचोबीच गुजरने वाली ग्रामीण सड़क जो पंचायत सरकार भवन रुदौली की भी पहुँचपथ है। जिसपर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे महादलित बस्तियों में रहने वाले सभी लोगों को आवागमन हेतु काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके इस सड़क पर स्थानीय प्रशासन की नज़र अबतक नहीं पड़ रही है। जबकि स्थानीय लोगों ने कई मर्तबा पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक इसे अतिक्रमणमुक्त कराकर सड़क बनाने हेतु लिखित आवेदन देकर थक चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन के समीप सड़क में पड़ने वाली भूमि के बारे में एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि ये मेरी निजी भूमि है इसीलिए मैं किसी को भी इधर से आनेजाने नहीं दूँगा। स्थानीय दावेदार भूस्वामी इस भूमि को निजी बताकर सड़क पर गड्ढा खोदकर कर सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिये हैं। जिससे आमलोगों को आनेजाने में काफी कठिनाई हो रही है। स्थानीय दावेदार भूस्वामी समाज के किन्हीं लोगों की बात मानने को तैयार नहीं हैं। इसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसे लेकर गॉव के अन्दर किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
स्थानीय लोग इस संदर्भ में विगत दिनों फिर एक आवेदन अंचलाधिकारी बछवाड़ा को दिया है। जिसमें ग्रामीणों ने माँग की है कि रुदौली पंचायत सरकार भवन की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराकर पंचायत भवन से होकर पूरब की ओर जाने वा कोली प्रस्तावित सड़क को महादलित बस्ती संपर्क पथ योजना के तहत अविलम्ब बनायी जाय। साथ ही साथ ग्रामीणों ने इस आवेदन पत्र में यह भी जानकारी दी है कि पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी महोदय तेघड़ा से इसकी लिखित शिकायत की गई थी। इस लिखित शिकायत के संदर्भ में अनुमंडलाधिकारी महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महादलित बस्ती संपर्क पथ योजना के तहत भूमि खरीद कर रास्ता उपलब्ध कराने की संचिका अनुमंडलाधिकारी महोदय के पत्रांक 196 दिनांक 19. 03. 2019 के माध्यम से अपर समाहर्ता बेगूसराय के पास भेजा गया था जो संचिका अबतक लंबित है। उक्त संचिका में प्रस्तावित रास्ता से संबद्ध भूस्वामियों की लिखित सहमति अभिलेखवद्ध है। इन सब के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण अबतक महादलित बस्ती में सड़क नहीं बन पाई है।
Published by Tufail Ahmad