अपराध के खबरें

भारत नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन

प्रिंस कुमार 


 स्थानीय चंपारण बैंक्विट एंड रिजॉर्ट हरसिद्धि में रविवार को भारत नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के तत्वावधान में किया गया, जिसमें वर्तमान परिवेश में भारत- नेपाल रिश्ते की चुनौतियां व निदान विषय पर चर्चा की गई, इस कार्यक्रम में दोनों देशों के सांसद व विधायकों ने भाग लिया।

अध्यक्षता भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की, बैठक को संबोधित करते हुए बीरगंज नेपाल के सांसद प्रदीप यादव ने कहा कि भारत नेपाल में नागरिक वैवाहिक सांस्कृतिक धार्मिक भौगोलिक तथा व्यापारिक संबंध है, इसे भारत और नेपाल की कोई भी सरकार समाप्त नहीं कर सकती है, उन्होंने कहा कि जब नेपाल की वर्तमान सरकार ने प्रस्ताव लाया कि भारत की बेटी की शादी नेपाल में होती है तो 7 वर्ष तक उसे नागरिकता नहीं मिलेगी तो संसद में इसका पुरजोर विरोध किया गया, उन्होंने कहा कि चाहे होली प्रचंड की सरकार हो या मोदी की कोई भी सरकार दोनों देशों के संबंध को छोड़ नहीं सकती है, उन्होंने कहा कि दोनों देशों का संबंध बहुत पुराना है, छोटे- छोटे सीमावर्ती विवादों को आपसी संवाद से हल किया जा सकता है, उन्होंने भारत के रक्सौल से पटना तक ट्रेन विमान सेवा शुरू करने की मांग की वहीं मुजफ्फरपुर सांसद सह मीडिया बॉर्डर हारमोनी के संरक्षक निषाद ने कहा कि नेपाल भारत का पड़ोसी देश है और प्राचीन काल से दोनों देशों का अच्छा संबंध रहा है, उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नागरिकों एवं मजदूरों को भी कोई परेशानी नहीं होती है उन्होंने ट्रेन की सुविधा बहाल करने की भी कोशिश करने की बात कही उन्होंने कहा कि नेपाल के नागरिक भी सभ्य और ईमानदार हैं ,उनसे सीख लेने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि भारत नेपाल का पुराना संबंध है और आगे भी रहेगा वही मीडिया और बॉर्डर हारमोनी ने दोनों देशों के नेताओं के साथ में अपनी 14 सूत्री मांगों को रखें समारोह को नेपाल के विधायक अशोक वैद नेपाल के पत्रकार चंद किशोर झा रक्सौल के भाजपा नेता मनीष दुबे, बीरगंज में विजय योद्धा शिक्षाविद प्रभु नाथ तिवारी नेपाल के पत्रकार किशोरी जी, बाबा सोमेश्वर नाथ मठ के महंथ रवि शंकर गिरी आदि लोगों ने संबोधित किया, सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे जेसिका कुमारी, अनुप्रिया, मनीषा, रूपा, आर्या भारती, प्रिया, कृति, श्रेया भूषण, रंजन कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, अंत में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षीय भाषण तथा दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर संघ के संयोजक वरीय पत्रकार अमरेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष नवेंदु कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह (BNM), राकेश कुमार (BNM), मनीष पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह (जागरण), बृजकिशोर सिंह, श्रीकांत सौरभ, रामनारायण सिंह, मनोज कुमार राम, अमरेन्द्र कुमार, सुरेश सिंह(BNM), अजित तिवारी, बसंत कुमार, बिरेन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ो पत्रकार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live