पूर्वी चंपारण जिला के ढाका नगर परिषद् क्षेत्र में सड़क किनारे किए जाने वाले जीव हत्या को बंद करने और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने सहित विभिन्न मामलों को लेकर चिरैया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहीं उषा रानी ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. गांधी चौक पर धरना पर बैठीं उषा रानी ने ढाका नगर परिषद् प्रशासन पर आरोपों की झड़ी लगा दी.
सड़क किनारे जीव हत्या का विरोध
धरना पर बैठीं उषा रानी ने कहा कि वर्तमान समय में कई तरह की जानलेवा बीमारी देश-दुनिया में फैली हुई है, लेकिन ढाका नगर परिषद् क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के किनारे खुले में जीव हत्या की जा रही है. इसके अलावे नगर परिषद् क्षेत्र में गंदगी का अंबार है, लेकिन नगर परिषद् प्रशासन इन सब मामलों में उदासीन बना हुआ है.
मांग माने जाने तक देंगी धरना
उषा रानी ने बताया कि पूर्व में वह कई बार नगर परिषद प्रशासन को इसको लेकर आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन नप प्रशासन ने अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में मजबूरन उन्हें अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा. उषा रानी ने बताया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा.