मिथिला हिन्दी न्यूज :- डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय नामांकन के पहले दिन छात्रों की भीड़ उमड़ी जिससे लंबे समय बाद फिर से फिर से चहल रहल लौट आयी है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन के लिये विभिन्न प्रदेशों से आये छात्रों के लिये समस्तीपुर स्टेशन से हर दो घंटे पर मुफ्त बस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। रेलवे स्टेशन पर छात्रों की सहायता के लिये काउंटर भी बनाया गया है जो दोनों दिन कार्यशील रहेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों एवं उनके साथ आये अभिभावकों के लिये विश्वविद्यालय में रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की गयी है। कुलपति डा श्रीवास्तव , कुलसचिव डा पी पी श्रीवास्तव और शिक्षा निदेशक डा एम एन झा लगातार नामांकन प्रक्रिया को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते रहे। निदेशक शिक्षा डा एम एन झा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नामांकन की केंद्रीयकृत व्यवस्था की गयी है ताकि छात्रों को नामांकन की विभिन्न प्रक्रियाओं के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान भटकना न पड़े। नामांकन के लिये ग्यारह स्टाल बनाया गया है जिससे छात्र नामांकन की सभी प्रक्रिया एक ही स्थान पर पूरी कर सकें। विश्वविद्यालय के डाक्टर भी नामांकन स्थल पर ही छात्रों के हेल्थ चेकअप कर रहें हैं जिसके बाद उन्हे विश्वविद्यालय का छात्रावास आवंटित कर दिया जा रहा है। नामांकन की फीस जमा करने के लिए भी पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से काउंटर लगाया गया है जहां छात्रों का तुरंत खाता खोला जा रहा है तथा फीस भी जमा करवाया गया। डा झा ने बताया कि कुलपति डा श्रीवास्तव के स्पष्ट निर्देश पर ऐसी व्यवस्था की गयी है कि छात्रों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। छात्रों को किसी भी तरह की समस्या आने पर आन दी स्पाट तुरंत उसका निवारण किया जाए इसकी व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया कल भी जारी रहेगी। खबर लिखे जाने तक नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी। विश्वविद्यालय में अंडरग्रैजूएट के 475 में से नामांकन पीजी मे से 170 नामांकन स्नातक में,152 नामांकन पीजी में हो चुका था। उक्त उक्त आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के सूचना पदाधिकारी डॉ राज्यवर्धन प्रेस को दी।