जिलाधिकारी ने किया अनुमंडलीय समीक्षात्मक बैठक
0
January 29, 2021
शाहपुर पटोरी। अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शाहपुर पटोरी अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों में संचालित विकासात्मक और जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए पदाधिकारियों को कई अहम् निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की किसी तरह की गरबरी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जिला अधिकारी ने एक भेंटवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड राजस्व, नल जल ,नाली गली ,अन्य सभी सात निश्चय योजना की जानकारी ली गई है जहां कमी पाया गया है वहां सुधार करने का निर्देश दिया गया है ,पूर्व में नल जल योजना की जाँच के दौरान कमी पाया गया था जिस पर कार्यवाही नहीं हुआ है उसे कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर पटोरी अनुमंडल एसडीएम मोहम्मद जफर आलम, पटोरी बीडियो नवकंज कुमार, पटोरी सीओ चंदन कुमार, मोहनपुर बीडियो राम पुकार , मोहनपुर सीओ चंद्रकांत कुमार ,मोहिउद्दीन नगर बीडीओ कृष्णा कुमार,मोहिउद्दीन नगर सीओ प्रमोद कुमार इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे। उसी दौरान कई फरियादियों की बात भी जिलाधिकारी ने सुना।शाहपुर पटोरी