समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड मुख्यालय पर महात्मा गांधी के शहादत दिवस और शनिवार को बीडीओ अजय कुमार दास की अध्यक्षता में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय कर्मियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं द्वारा महात्मा गांधी के विराट व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिसमें मनरेगा कार्यालय पर पियो राजेश कुमार की अध्यक्षता में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर भारतेंदु विमल, संजय गिरी विजय कुमार राणा, आलोक कुमार, जितेंद्र कुमार, सगुर आलम, अजिताभ रमन, विश्वनाथ साह, रमेश कुमार, सहित सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।