अपराध के खबरें

गणतंत्र दिवस पर दरभंगा की बेटी भावना कांत ने रचा इतिहास, जानें इनके बारे में

रोहित कुमार सोनू
मिथिला हिन्दी न्यूज :-  मिथिला की बेटी भावना कांत ने भावना गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2021) में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन कर मिथिलांचल के साथ पुरे बिहार को गौरवान्वित किया है. वह परेड में भारतीय वायुसेना (IAF) की झांकी का हिस्सा थी . ‘मेक इन इंडिया’ थीम पर आधारित इस झांकी में LCA तेजस, लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, आकाश मिसाइल और सुखोई 30MKI के मॉडल्स को प्रदर्शित किया . इससे पहले भी भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ (Bhawana Kanth) ने प्लाइटर प्लेन उड़ाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. ऐसा करने वाली वह भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट बन गई थी। आपको बता दें भावना दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड के बाऊर गांव की मूल निवासी हैं  फिलहाल दरभंगा के भैरवपट्टी बैंकर्स कॉलोनी में रहते है। उनके पिता तेज नारायण कंठ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में बतौर अभियंता यूपी के मथुरा में कार्यरत हैं। बता दें कि भावना ने वर्ष 2009 में डीएवी स्कूल, बरौनी रिफाइनरी, बेगूसराय से दसवीं की परीक्षा पास की उसने वर्ष 2014 में बेंगलुरू के बीएमएस कॉलेज से बीटेक किया है। वर्ष 2015 में उसका चयन भारतीय वायु सेना के लिए हो गया। भावना की इस उपलब्धि से दरभंगा में खुशी का माहौल व्याप्त है,

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live