#शाहपुर पटोरी
नीलगाय की हत्या, सात लोगों पर प्रथमिकि दर्ज
0
January 27, 2021
शाहपुर पटोरी। थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत में बाढ़ बख्तियारपुर से ताजपुर निर्माणाधीन फोरलेन पर दौर के लिए ग्राउंड बनाया गया हैं यह ग्राउंड चकसाहो गोदाम गांव के बगल में हैं ग्राउंड के बगल में गेहूं के खेत में शिकारियों ने एक जंगली जानवर नीलगाय को गोली मार कर घायल कर दिया, जिसे शिकारियों ने तेज धार के चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया। फोरलेन ग्राउंड में आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवक को गोली की आवाज़ सुनते ही घटना स्थल पर पहुंच नीलगाय को जभह करते अपराधी का वीडियो बनाया और उसे स्थानीय विधायक एवं पटोरी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पटोरी बीडीओ डॉ नवकंज कुमार, मवेशियों चिकित्सक , चकसाहो पंचायत के पूर्व मुखिया अमरनाथ चौधरी, सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे । नीलगाय को पोस्टमार्टम भी किया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि नीलगाय हत्या मामले में चौकिदार के बयान पर चार लोगों का नामजद अभियुक्त बनाया गया,जबकि तीन अज्ञात सहित सात लोगों पर प्रथमिकि दर्ज किया गया।