मधुबनी के बेनीपट्टी वासियों के लिये अच्छी खबर है। अब दंत चिकित्सा के लिये भटकना नही पड़ेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पीएचसी में दंत चिकित्सा से संबंधित मशीन इंस्टाॅलेशन का कार्य शुरू कर दिया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है, ताकि आमजनों को दांतों से संबंधित ईलाज के लिये कहीं दूर नही जाना पड़े। मशीन इस्टाॅल होने के बाद संबंधित चिकित्सक डा. सुधांशु शेखर को इसके आॅपरेट के बारे में जानकारी दी जाएगी। जहां वें अपने उपस्थिति में दंत मरीजों की जांच कर उपचार के संबंध में बताएंगे। पीएचसी में दंत चिकित्सक के रूप में डा. सुधांशु शेखर पूर्व से ही नियुक्त है। मगर सुविधा के अभाव में जांच नही हो पा रहा था। बता दें कि बेनीपट्टी पीएचसी में दंत चिकित्सा की सुविधा नही रहने के कारण यहां के आमजनों को इलाज के लिये मधुबनी, दरभंगा और पटना का चक्कर लगाना पड़ रहा था। मगर अब पीएचसी में ही दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो जाने के कारण लोगों को दूर नही जाना पड़ेगा।