मधुबनी जिला के जयनगर पुलिस ने स्टेशन चौक जयनगर से अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को पकड़ा। पुलिस ने थाना क्षेत्र के शुभम कुमार पिता कृष्ण कुमार सिंह कुआढ कुवर टोल को एक देसी कट्टा, 2 गोली और 2चाकू ,2 फाइटर के साथ पकड़ा।इस अवसर पर जयनगर के थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि कि एक युवक अवैध हथियार के साथ जयनगर स्टेशन पर अपराध करने की नीयत से घूम रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते युवक को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि अपराध करने की नीयत से वह अवैध हथियार के साथ स्टेशन पर चक्कर लगा रहा था।