पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन एवम् परिवाद का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
मधुबनी-जिला पदाधिकारी अमित कुमार (भा0प्र0से0) द्वारा जिले के विभिन्न अनुमण्डलो/प्रखण्डो एवं अचंल कार्यालयों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय पण्डौल का निरीक्षण किया। इसके बाद झंझारपुर अनुमण्डल/प्रखण्डो/अंचलो का निरीक्षण किया। तदोपरान्त झंझारपुर ट्रामा सेन्टर एवं अररिया संग्राम में प्रस्तावित मिथिला हाट होते हुए फुलपरास अनुमंडल/ प्रखंड/अंचल कार्यालय भी गए। साथ ही घोघरडीहा के प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी अनुमंडलों /प्रखंडों/अंचलों के पदाधिकारियो एवं कर्मियो को नियत समय पर कार्यालय आने तथा उनके कार्यालय में प्राप्त विभिन्न आवेदनो/परिवादो को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियो को राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं जैसे सात निश्चय योजना/जल-जीवन-हरियाली/गरीबी उन्मुलन/वृद्धा पेंशन पर स्वच्छ, पारदर्शी एवम् त्वरित कार्रवाई कर योग्य लोगो को लाभ पहुंचाने का निदेश दिया।जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकरियों को कार्यालय एवम् क्षेत्र भ्रमण का समय निर्धारित करने का निर्देश दिया।सभी प्रखंड एवम् अंचल कर्मियों को उनके पदस्थापित प्रखंड में ही रहने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा फुलपरास प्रखंड के निरीक्षण के दौरान फुलपरास प्रखंड एवम् अंचल के बीडीओ एवम् सीओ को उनका कार्यालय नवनिर्मित भवन में शीघ्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।