मिथिला हिन्दी न्यूज :-नववर्ष के आगमन पर जहां पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। वही इस दौरान लोगों ने खूब मस्ती भी की। नए साल को लेकर युवाओं का जोश व उत्साह तो देखते ही बन रहा था। दिन चढ़ने के साथ ही कृषि विवि पूसा के बॉटेनिकल व सरस्वती गार्डेन, बायो डायवरसिटी पार्क, रिवर फ्रंट आदि स्थलों पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर बाद तो पूसा-समस्तीपुर व पूसा-ताजपुर के अलावे पूसा मुजफ्फरपुर पथ पर लोगो की आवाजाही इतनी बढ़ गई की लोगो को अपने-अपने वाहनों को काफी पीछे के ही चौक चौराहों पर छोड़कर विवि परिसर व विभिन्न पिकनिक प्लेसो तक पैदल ही पहुँचना पड़ा। दिन के दो बजे के बाद विवि परिसर और नदी किनारे बनाएं गए रिवर फ्रंट पर खासकर पिकनिक मनाने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ती देखी गई। ऐसा लगता था मानों सभी सड़कों का रूख गार्डेन की ओर ही हो गया था। काफी संख्या में लोग अपने-अपने परिवार व दोस्तो के साथ सभी पिकनिक स्पॉट पर पहुँचे तथा अपने-अपने अंदाज में नववर्ष को जश्न के रूप में मनाया। बॉटेनिकल गार्डेन में एक तरफ जहां कुछ लोग खाना बनाकर खाते दिखे। वही दूसरी तरफ कुछ युवाओं की टोली आर्केस्ट्रा के ट्राली पर बज रहे मदमस्त संगीत पर थिरकने में लगे थे। इधर कृषि विवि ने नववर्ष पर पिकनिक मनाने पूसा पहुँचने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए विवि परिसर को पूरी तरह से सजाया था।
जिसका लोगो ने भरपूर फायदा भी उठाया। इसके अलावे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए विवि प्रसाशन के कई अधिकारियों के अलावे पूसा थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा भी अपने दल-बल के साथ भ्रमण करते दिखे। सड़कों पर लहरिया कट बाईक चलाने वाले कई युवकों पर पुलिस ने शिकंजा भी कसा। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया। स्थानिय लोगो की मानें तो केंद्रीय कृषि विवि बनने के बाद से पूसा में नववर्ष का जश्न मनाने वाले लोगो की भीड़ साल दर साल बढ़ती ही जा रही हैं। पूसा के वैनी बाजार, भुस्कॉल चौक, गढ़िया व बिरौली चौक आदि से लेकर कृषि विवि पूसा तक सड़को पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। सैकड़ो बाइक सवार नदी के बांध को ही अपना रास्ता बनाकर निकलने में लगे थे।