समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र में खुदनेस्वर धाम मंदिर में बाबा खुद नेश्वर की जय,और बोल बम के जयकारों से शुक्रवार को सुबह से ही को गूंज उठा बाबा खुदनेश्वर धाम।अंग्रेजी नव वर्ष के सुभ अवसर पर अहले सुबह से ही दूर दूर से अलग अलग क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। श्रद्धालुओं की उमड़ती हुई भीड़ को देखकर मंदिर न्यास समिति एवं मेला समिति समिति, गणमान्य लोगों द्वारा ताजपुर एवं हलई पुलिस को सुरक्षा के लिए बुलाया गया। नव वर्ष के इस पावन अवसर पर दूर-दूर से बाबा खुद नश्वर पर जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं एवं पिकनिक मनाने वाले लोगों के द्वारा भीड़ जुटने शुरू हो गई। मोरवा हाट से लेकर मोरवा बाजार के अन्य रास्ते तक श्रद्धालुओं की भीड़ से संपूर्ण क्षेत्र भरा हुआ था। बाबा खुदनेस्वर धाम पर आने वाली सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमरी हुई थी। समाचार लिखने तक लगभग एक लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं द्वारा नव वर्ष के अवसर पर बाबा खुदनेस्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक कर लिया गया था। मोरवा बाबा खुदनेस्वर धाम मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा ,सचिव प्रशन्न झा, सुशील वर्मा,अध्यक्ष महेश झा, शिवनंदन शर्मा, उमेश झा, पंडित गंगा प्रसाद मिश्रा, पंडित अमित कुमार झा, अरुण कुमार झा ,मंदिर न्यास समिति, मेला समिति, शिवगण समिति ताजपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह,ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल एवं सुरक्षा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता मोरवा बाबा खुदनेस्वर धाम मंदिर के व्यवस्था में जुटे हुए थे,जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को एवं पिकनिक मनाने बाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना न हो,पूरी तरह से मोरवा बाबा खुदनेस्वर धाम मंदिर न्यास समिति के गणमान्य लोग लगे हुए थे!